कबड्डी के खिलाड़ी खेल के माध्यम से मतदाताओं को करेंगे जागरूक मधेपुरा. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर कबड्डी के खिलाड़ी मतदाताओं को खेल के माध्यम से जागरूक करेंगे. मतदाता जागरूकता को लेकर खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित को पत्र जारी कर निर्देश दिया हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्देश जारी कर कहा है कि यह प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर आयोजित होनी हैं. इस संबंध में कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार ने बताया कि 25 अक्तूबर को बीएन मंडल स्टेडियम से इस खेल कूद कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा. इस दौरान खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाना हैं. उन्होंने बताया कि 26 को उच्च विद्यालय घैलाढ़, पारसमणि उच्च विद्यालय बभनी, 27 को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिंहेश्वर, कारी अनंत उच्च विद्यालय मधैली, 28 को बीएस उ वि मुरलीगंज, उच्च विद्यालय कुमारखंड, 29 को मथुरा उच्च विद्यालय ग्वालपाड़ा,उच्च विद्यालय आलमनगर, 30 को जनता उच्च विद्यालय चौसा व मध्य विद्यालय पुरैनी, 31 को उच्च विद्यालय किशुनगंज एवं उच्च विद्यालय में बिहारीगंज में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जाना हैं. इसके लिए विभिन्न शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. कर्मियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण मधेपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मतगणना कार्य के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना प्रेक्षक एवं मतगणना सहायक का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कला भवन में मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया गया.
BREAKING NEWS
कबड्डी के खिलाड़ी खेल के माध्यम से मतदाताओं को करेंगे जागरूक
कबड्डी के खिलाड़ी खेल के माध्यम से मतदाताओं को करेंगे जागरूक मधेपुरा. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर कबड्डी के खिलाड़ी मतदाताओं को खेल के माध्यम से जागरूक करेंगे. मतदाता जागरूकता को लेकर खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित को पत्र जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement