मधेपुरा : गुरुवार की सुबह मधेपुरा की सड़कों पर सतरंगी पोशाक में युवा दौड़ रहे थे. सुबह साढ़े छह बजे जब लोग चाय की दुकानों पर अखबार लेकर जमा हो रहे थे, उस वक्त पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर आयोजित रोड रेस में मधेपुरा के युवा छात्र उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प ले रहे थे. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के गेट से दौड़ शुरू हुई.
सुभाष चौक होते हुए कर्पूरी चौक से बायें मुड़ते हुए समाहरणालय फिर बस स्टैंड और वापस विवि पहुंच कर यह दौड़ समाप्त हुई. गुरुवार को शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब की जिला इकाई द्वारा भारतरत्न डाॅ कलाम की जयंती धूम धाम से मनायी गयी. इस मौके पर क्लब ने डा कलाम दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस रेस में 55 धावकों ने भाग लिया.
— एसपी ने दिखायी हरी झंडी — मधेपुरा के एसपी कुमार आशीष और डा केपी यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर धावकों को रवाना किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद डा कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि की गयी. कुमार आशीष ने कहा कि डा कलाम बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने देश को विश्व में अलहदा पहचान थी. वह युवाओं के लिए आदर्श रोल मॉडल है.
एसपी के पिता ब्रजनंदन प्रसाद ने दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शुभकामना दी. एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो केपी यादव ने युवा सृजन क्लब ने साहित्य कला के क्षेत्र में बढ़ कर कार्य किया है. उन्होंन युवाओं से डा कलाम का अनुसरण करने कहा. डा परेवज अख्तर ने मधेपुरा के युवाओं को डा कलाम की दिखायी राह पर चलना चाहिए.
निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि डा कलाम प्रतिभाओं के सच्चे प्रेरक हैं. क्लब के संरक्षक व साहित्यकार प्रो सिद्धेश्वर काश्यप ने कहा कि डा कलाम के रास्ते पर चल कर ही युवा नयी पहचान पा सकते हैं. — शकरपुरा के मिथिलेश प्रथम — प्रतियोगिता के संयोजक व खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने दौड़ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया. प्रतियोगिता में शकरपुरा के मिथिलेश प्रथम, इकराहा के रंजीत कुमार द्वितीय, साहुगढ़ के रामनंदन कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
संत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में शत प्रतिशत प्रतिभागी सफल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के संरक्षक व सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान ने कहा कि डा कलाम विश्व के उच्चतम व्यक्तित्व थे. –
– बड़ी संख्या में लोग थे मौजूद–कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब के प्रमंडलीय महासचिव हर्ष वर्द्धन राठौर ने कहा कि डा कलाम की जयंती पर उनके सम्मान में दो माह तक पूरे प्रमंडल में विभिन्न स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों को एकमंच पर लाकर दिसंबर माह में डा राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सम्मानित किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन क्लब के कोषाध्यक्ष संजय परमार ने किया.
इस मौके पर पटना पुलिस के प्रक्षेत्रीय मंत्री गौरी शंकर, क्लब के संरक्षक शंकर सुमन, खोखो संघ के जिला सचिव बालकृष्ण कुमार, प्रो जेपी यादव, मो शहंशाह, सारंग तनय, अमित आनंद, प्रेम व निरंजन बॉबी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.