देवी शक्ति के नाम से विख्यात है पुरैनी का रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – पुरैनी स्थित रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर– दो भाइयों नें की थी मंदिर की स्थापना– प्रतिनिधि, पुरैनीकलश स्थापना और दुर्गापुजा के दूसरे दिन अनंत शक्तियों से संपन्न देवी ब्रम्हचारिणी दुर्गा की आराधना की गयी. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के महिला, युवतियों व पुरूष श्रद्घालुओं की भीड़ शक्ति स्वरूपा मां के दर्शन व पूजा अर्चना हेतु काफी भक्तिमय व सेवा भावना से मुख्यालय के रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर में पहुंच रही है. क्या मंदिर स्थापना की गाथा देवी शक्ति के नाम से विख्यात मुख्यालय स्थित इस मंदिर का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व भी है. कहा जाता है की 1920 में चौसा प्रखंड के पैना गांव में नवरात्रा के समय अस्त्र कला दिखाने की प्रतियोगिता हुई थी. जिसमें कोसी क्षेत्र के दर्जनों अस्त्र कला में निपुण प्रतिभागी शामिल हुए थे. जिसमें पुरैनी के दो भाई छोटका नूनू और बड़का नूनू ने भी भाग लिया था. प्रतियोगिता में छोटका नूनू नें दूर दराज से आये सारे पहलवानों व अस्त्र कला में निपुण प्रतिभागियों को पछाड़कर जीत की मिसाल कायम किया था. जीत के इस खुशी में दोनों भाइयों ने दूसरे धार्मिक स्थल से मिट्टी लाकर पुरैनी बाजार स्थित जमीन में दुर्गा मंदिर की स्थापना की जो आज देवी शक्ति के नाम से विख्यात है. छाग बलि देने की है परंपरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में छाग बलि देने की परंपरा है. बलि देने वाले श्रद्घालुओं की संख्या यहां इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें कतारबद्घ होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. वहीं हरवर्ष मूर्ति स्थापना का आयोजन राय परिवार के वशंजों द्वारा ही की जाती है. हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी जहां भव्य व आकर्षक प्रतिमा बनायी गयी है. वहीं मेला आयोजित करने का कार्य भी परवान चढ़ने लगा है. नवरात्रा को लेकर मुख्यालय बाजार में लोगों का चहल पहल काफी बढ़ चुका है. वहीं शाम के वक्त बाजार में इतनी भीड़ बढ़ जाती है कि जाम जैसी स्थित बन जाती है. खरीदारी जोरों पर प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाहिंदुओं का महापर्व दशहरा में पूजा-अर्चना के लिए देवी मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए कलाकार दीपक व उनके सहयोगी जुटे हुए हैं. प्रखंड के शाहजादपुर, भतरंधा, कलौतहा, डेफरा, अरार, में शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा का अंतिम रूप दिया जा रहा है. शाहपुर में पंडित लीला कांत द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बुधवार को ब्रम्हचारिणी दुर्गा की पूजा की गयी. इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूजा को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री फल – फुल आदि की खरीदारी जोरों पर है. — इनसेट— मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं कालाकार फोटो – मधेपुरा 06प्रतिनिधि, गम्हरियाप्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार स्थित नव अंतर जातीय युवा संगठन में मूर्ति बन कर तैयार हो गया है. वहीं पूजा की भीड़ लगी रहती है. अष्टमी के दिन पट खुलने के बाद श्रद्धालु मैया का दर्शन कर पाते है और काफी दूर – दूर गांव से भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है. यही नहीं मंदिर में खास कर किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए पूजा कमेटी के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं मंदिर में पंडाल और गेट काम भी पूरा हो गया है. रात्रि में मां का दरबार दर्शनीय योग रहता है. पूजा को लेकर सज गया बाजार दुर्गापूजा जैसे ही नजदीक आता जा रहा है, बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है. बाजारों फल-फुल एवं मिठाई, कपड़ों आदि दुकान में लोगों की भीड़ जुटने लगी है. पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र वासियों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. ग्राम वासियों के द्वारा गली मुहल्लों में सफाई अभियान चला कर साफ किया जा रहा है. त्योहार को लेकर रेडिमेड, टलरो सहित छोटे – छोटे दुकानों पर भी खरीदारी की भीड़ लगी रहती है.
BREAKING NEWS
देवी शक्ति के नाम से वख्यिात है पुरैनी का रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर
देवी शक्ति के नाम से विख्यात है पुरैनी का रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – पुरैनी स्थित रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर– दो भाइयों नें की थी मंदिर की स्थापना– प्रतिनिधि, पुरैनीकलश स्थापना और दुर्गापुजा के दूसरे दिन अनंत शक्तियों से संपन्न देवी ब्रम्हचारिणी दुर्गा की आराधना की गयी. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement