मधेपुरा : मुआवजा नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने भारत सरकार के उद्यम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का काम रोक दिया.
इस कंपनी द्वारा असम से आगरा तक हाइ वोल्टेज तार बिछाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित जजहट सबैला पंचायत के पथराहा के पास मंगलवार को ग्रामीणों ने काम रोक दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत तार लगा रहे कर्मियों को कार्यस्थल से खदेड़ दिया. ग्रामीणों से आक्रोश से अधिकारियों के पास पहुंचन पड़ा.