28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया

फोटो – मधेपुरा 12प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लु बाबू सभागार में सोमवार को जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा नौवां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश ने की. सेमिनार का विषय था सामाजिक विकास में सांख्यिकी की भूमिका एवं […]

फोटो – मधेपुरा 12प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लु बाबू सभागार में सोमवार को जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा नौवां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश ने की. सेमिनार का विषय था सामाजिक विकास में सांख्यिकी की भूमिका एवं महत्व. सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने सांख्यिकी के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये. उन्होंने कहा कि लगभग सभी विभाग सांख्यिकी से जुड़े हुए हैं. आवश्यकता है इसके महत्व को समझ कर सांख्यिकी आंकड़े संग्रहण एवं संकलन में अपनी भूमिका निभायें. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा सांख्यिकी दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया कि महान सांख्यिकी विंद पद्मविभूषण प्रो पीसी महालनोबिस के सांख्यिकी के क्षेत्र में अमूल्य योगदान को देखते हुए उनके जन्म दिन दिवस के अवसर पर 29 जून को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जायेगा. मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र मोदी, डीडीसी मिथिलेश कुमार, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार, डीएओ राम किशोर राय, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं अपने अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडों से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें