प्रतिनिधि,मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने होम गार्ड बहाली के सफल अभ्यर्थियों का अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. मौके पर अनशन स्थल पर पहुंच कर एएसआइ के जिला सचिव सह संयुक्त राज्य सचिव शंभु क्रांति व एआइएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने अनशन पर बैठे होम गार्ड अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार व मो रेहान अंसारी से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया. मौके पर एआइएसएफ ने शंभु क्रांति ने कहा वर्तमान सांसद व पूर्व एसडीओ के आश्वासन पर पूर्व में अनशन तोड़ा था. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर पुन: अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों का सांसद व जिला प्रशासन के द्वारा सुधी नहीं लेना दुखद है. मौके पर एआइएसएफ के नेता राठौर ने कहा कि अनशन कारियों की मांगें जायज है और एआइएसएफ आंदोलन कारियों के साथ है. असिस्टेंट पद के लिए लिया गया आवेदन मधेपुरा. जिले के झल्लु बाबू सभागार में सोमवार को जिले में एसक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के लिए आवेदन जमा लिया. जानकारी के अनुसार काउंसेलिंग का समय 10 बजे दिया गया था. लेकिन सभागार में वरीय अधिकारियों की मीटिंग होने के कारण 12 बजे से फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ अभ्यर्थियों एवं सभागार गेट पर उपस्थित कर्मियों के बीच थोड़ी झड़प हुई लेकिन बाद में फिर स्थिति सामान्य हो गयी. वहीं अभ्यर्थियों ने बताया कि फॉर्म जमा ले रहे कर्मियों के द्वारा कुछ ही अभ्यर्थियों का उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करवाया गया और कुछ का सिर्फ जमा लिया. उपस्थित कर्मी से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आप लोगों का मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा सूचना दी जायेगी.
होमगार्डों अनशन पांचवें दिन भी अनशन जारी
प्रतिनिधि,मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने होम गार्ड बहाली के सफल अभ्यर्थियों का अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. मौके पर अनशन स्थल पर पहुंच कर एएसआइ के जिला सचिव सह संयुक्त राज्य सचिव शंभु क्रांति व एआइएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने अनशन पर बैठे होम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement