28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिया गया बल

फोटो- मधेपुरा 27कैप्शन- डीआरडीए सभागार में बैठक करते जदयू नेता प्रतिनिधि, मधेपुराजिला जनता दल यू की प्रदेश स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष सियाराम यादव की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित की गयी. जिस में प्रदेश के नेता पूर्व विधायक सतीश कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी राजेश्वर चौपाल एवं जिला प्रभारी गरीब दास तांती सहित अन्य […]

फोटो- मधेपुरा 27कैप्शन- डीआरडीए सभागार में बैठक करते जदयू नेता प्रतिनिधि, मधेपुराजिला जनता दल यू की प्रदेश स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष सियाराम यादव की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित की गयी. जिस में प्रदेश के नेता पूर्व विधायक सतीश कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी राजेश्वर चौपाल एवं जिला प्रभारी गरीब दास तांती सहित अन्य प्रदेश स्तरीय जदयू के नेता उपस्थित थे. बैठक में प्रदेश द्वारा पटना में 18 जून को आयोजित किसान प्रकोष्ठ के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान आहृवान किया गया कि भारी से भारी संख्या में पटना पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये. वहीं बैठक में 20 जून को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिले से भाड़ी संख्या भाग लेने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान 22 जून को बिहार के सभी प्रखंडों में भूमि बचाओं कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं से मजबूती के साथ चलाने का निर्देश दिया गया. अंतिम कार्यक्रम 24 जून से 30 जून 2015 तक बिहार के सभी गांवों में कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के न्याय के साथ विकास कार्यक्रम को गांव व चौपाल में चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधायक रमेश ऋषिदेव, परमेश्वरी प्रसाद निराला, वीवी प्रभाकर, महेंद्र कुमार पटेल, नरेश पासवान, प्रो विजेंद्र नारायण यादव, केबी क्रांति यादव, नीरज कुमार, जय प्रकाश सिंह, अशोक चौधरी, पवन कुमार सिंह, करम लाल मेहता, मो गुलहसन सहित दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें