19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी का मामला दर्ज, रंगदार गिरफ्तार

उदाकिशुनगंज. मुख्यालय स्थित भूमि निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीस के रूप में काम कर रहे सुभाष मिश्र ने रामबाग मुहल्ले के संजय कुमार सज्जन के विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. कांड संख्या 83/15 में सुभाष ने आरोप लगाया है कि मुख्यालय के रामबाग मुहल्ले के संजय कुमार सज्जन ने दो लाख रुपये […]

उदाकिशुनगंज. मुख्यालय स्थित भूमि निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीस के रूप में काम कर रहे सुभाष मिश्र ने रामबाग मुहल्ले के संजय कुमार सज्जन के विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. कांड संख्या 83/15 में सुभाष ने आरोप लगाया है कि मुख्यालय के रामबाग मुहल्ले के संजय कुमार सज्जन ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर उसने जबरन उनके पॉकेट से 12 सौ रुपये निकाल लिये और जाते-जाते कहा कि दो लाख रुपये व्यवस्था कर पहुंचा देना. थानाध्यक्ष ने बताया कि रंगदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.टीकाकरण अभियान शुरू उदाकिशुनगंज. मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्यक्रम सोमवार से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा व सीडीपीओ जया कुमारी के द्वारा शुरू किया गया. टीकाकरण में बच्चे व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जाना है. इस अभियान के तहत क्षेत्र में अप्रतिरक्षित व आंशिक रूप से प्रतिरक्षित बच्चों को टीबी, पोलियो, काली खांसी, खसरा जैसे बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाया जायेगा. टीकाकरण प्रतिमाह चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें