मधेपुरा : समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी गोपाल मीणा की अध्यक्षता में राजस्व को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जनता दरबार में जमीन संबंधी मामले की अधिकता को देखते हुए सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जमीन संबंधी आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करें.
वहीं कहा गया कि यदि जांच कार्य का निष्पादन जल्द नहीं किया जायेगा तो अगले जनता दरबार में सभी अंचलाधिकारी को जिला में बुला कर कार्य का निष्पादन कराया जायेगा. बैठक में सरकार की महत्वपूर्ण योजना ऑपरेशन दखल देहानी संबंधी आंकड़ों के बारे में जानकारी ली गयी.
वहीं बैठक में कहा गया राजस्व वसूली में गम्हरिया चौसा, कुमारखंड, मधेपुरा अंचलों द्वारा सत प्रतिशत राजस्व का वसूली किया गया है. सबसे खराब प्रदर्शन ग्वालपाड़ा का रहा. जहां मात्र 46.15 प्रतिशत राजस्व वसूली गयी. राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य 2014-15 का चार करोड़ एक लाख 36 हजार चार सौ 67 रुपये था. जिसके विरुद्ध कुल वसूली वसूली तीन करोड़ 35 लाख 22 हजार 778 रुपये वसूला गया है.