घायलों में नौ महिला व तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायल दो ऑटो में सवार थे.
Advertisement
ऑटो पलटने से 19 घायल
मधेपुरा/ सिंहेश्वर: बुधवार को सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया के पास एनएच 106 पर सड़क हादसे में 19 लोग घायल हो गये. इनमें से 12 घायलों को सदर अस्पताल में और सात को सिंहेश्वर पीएचसी में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में भरती घायलों में सात की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घायलों […]
मधेपुरा/ सिंहेश्वर: बुधवार को सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया के पास एनएच 106 पर सड़क हादसे में 19 लोग घायल हो गये. इनमें से 12 घायलों को सदर अस्पताल में और सात को सिंहेश्वर पीएचसी में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में भरती घायलों में सात की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार दोनों ऑटो में सवार व्यक्ति आपस में रिश्तेदार थे. वे सब त्रिवेणीगंज में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. सहरसा के बरदाहा निवासी घायल विजय कुमार राम ने बताया कि वे लोग दो ऑटो में सवार थे. आगे चल रहे ऑटो चालक ने एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं ठीक पीछे चल रहे ऑटो भी अनियंत्रित होकर संभला, लेकिन उसमें सवार कई सवारी सड़क पर गिरने के कारण घायल हो गये.
घटना स्थल पर पहले आसपास के ग्रामीणों ने पहुंच कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. शेष सात घायलों को पुलिस की गाड़ी से ला कर सिंहेश्वर पीएचसी में भरती कराया गया. हालांकि तीन घायल फुलेंद्र, कविता देवी व बादल कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएचसी प्रभारी डॉक्टर श्रीनिवास ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
अस्पताल में भरती घायलों के नाम . विजय कुमार राम, गांव बरदाहा जिला सहरसा, रमेश यादव, गांव दुबियाही मधेपुरा, अंशु कुमारी (8 वर्ष) गांव दुबियाही मधेपुरा, तारा देवी (30) पिठाही, चंदन स्वर्णकार, डीबी रोड सहरसा , राहुल कुमार (7 वर्ष) डीबी रोड सहरसा , अनिता देवी सोनवर्षा राज सहरसा , दाना देवी भागवतपुर सहरसा, उमा देवी, राजा सोनवर्षा सहरसा, बिंदु देवी, राजा सोनवर्षा सहरसा, शिव कुमार (डेढ साल) सौर बजार सहरसा, ओम प्रकाश साह, कांप बाजार सहरसा
सिंहेश्वर पीएचसी में भरती घायल . फुलेंद्र यादव, मधेपुरा , सुशीला देवी, कांप बाजार सहरसा, बैजयंती देवी, सहरसा, पिंकी देवी, कांप बाजार सहरसा, तारा देवी, दुबियाही मधेपुरा, कविता देवी, दुबियाही मधेपुरा, बादल कुमार, दुबियाही मधेपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement