23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचरासी स्थान में सौगातों की बौछार

चौसा: चौसा प्रखंड अंतर्गत बाबा विशुराउत स्थान पचरासी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुमंडल वासियों के लिए सौगातों की बौछार कर दी. उन्होंने विशुराउत मेला को मेला प्राधिकार के अधीन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष सरकार सुविधाओं के तहत मेला का आयोजन किया जायेगा और इस मेले को विकसित किया जायेगा. […]

चौसा: चौसा प्रखंड अंतर्गत बाबा विशुराउत स्थान पचरासी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुमंडल वासियों के लिए सौगातों की बौछार कर दी. उन्होंने विशुराउत मेला को मेला प्राधिकार के अधीन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष सरकार सुविधाओं के तहत मेला का आयोजन किया जायेगा और इस मेले को विकसित किया जायेगा. उन्होंने विजय घाट पर नव निर्मित पुल का नामकरण बाबा विशुराउत सेतु करने की भी घोषणा की.

यातायात के दृष्टिकोण से लोवा लगान से बाबा विशुराउत स्थान तक रोड का चौड़ीकरण करने की घोषणा की, जबकि रूपौली की विधायक सह मंत्री बीमा भारती के मांग पर रूपौली से विजय घाट पुल तक संपर्क पथ निर्माण कराये जाने की भी घोषणा की. लोगों के कौशल विकास के जरूरत को देखते हुए पांच करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देने की घोषणा की, जबकि उदाकिशुनगंज में आइटीआइ कॉलेज खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंद्रह मई को विजय घाट पुल का उद्घाटन कर दिया जायेगा.

जो पढ़ेगा, वही बढ़ेगा
लौआलगान पंचायत में लोकदेव बाबा विशु राउत स्थान पर लगने वाले पचरासी मेला का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से बच्चों को शिक्षित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेटा हो या बेटी, स्कूल जरूर भेजें. आज बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती है़ उन्होंने संदेश दिया था ‘शिक्षित बनो, संगठित बनो और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करो’़ उनके इस संदेश को आत्मसात करें़ याद रखें जो पढ़ेगा, वही बढ़ेगा़ उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा के साथ कौशल विकास पर भी जोर दिया है़ पांच वर्ष में एक करोड़ लोगों को हुनरमंद बनाया जायेगा़ तभी लोगों की आमदनी बढ़ेगी़ सही मायने में तभी सच्च विकास होगा.विकास का अर्थ इमारत बनाना नहीं इंसान का विकास करना है़
सद्भाव बनाये रखें
सतुआनी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह पुल, स्कूल और सड़क आदि बनाने का काम करते रहते हैं. लेकिन समाज में सद्भाव, भाईचारा और प्रेम बनाये रखना बहुत जरूरी है़ कुछ लोग इसे बिगाड़ने की कोशिश करते हैं़ दो वर्गों में टकराव पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश करते हैं़ एक-दूसरे का आदर करें, सहिष्णु बनें, प्रेम और सद्भाव बनाये रखें़ ऐसा ही समाज तरक्की करता है़ उन्होंने कहा कि बाबा विशु राउत के बारे में सुन कर यहां बार-बार आता हूं. उन्हें इंसान तो छोड़िए पशुओं से भी काफी लगाव था़ सुना है, जब उनका देहावसान हुआ तो उनके शरीर के आसपास पशु एकत्रित हो गये और उनके थन से दूध निकलने लगा़ दूध के प्रवाह में ही बाबा का पार्थिव शरीर प्रवाहित हो गया़ सैकड़ों वर्ष बाद भी यह प्रेम बरकरार है और हम यहां उन्हें याद कर रहे हैं, तो इस प्रेम को समझने की जरूरत है़ इस प्रेम से ही समाज बंधता है और बेहद मजबूत हो जाता है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें