पुरैनी: चौसा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पशुपालकों के लोक आस्था का विशुराउत पचरासी मेला का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वोच्च मेला कमेटी व चरवाहा कल्याण संघ के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में विजय घाट पर नवनिर्मित पुल का नाम पशुपालकों के देवता ‘‘बाबा विशुराउत सेतु’’ रखा जाय.
साथ ही बाबा विशुराउत पचरासी स्थान लौआलगान को राजकीय मेला घोषित की जाए. मेला परिसर का विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण बिहार सरकार द्वारा कराया जाय. लौआलगान-पचरासी स्थान सड़क का चौड़ीकरण, चिरौरी -पचरासी स्थान तक पक्का सड़क निर्माण. साथ ही लोक आस्था का धाम बाबा विशुराउत पचरासी स्थान का सौंदर्यीकरण की मांग की.
सरकार द्वारा इनकी इन मांगों की पूर्ति कर दी जाती है तो और पचरासी स्थान के साथ-साथ इन पक्की सड़कों के बनने से पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को यहां आने में सुविधा होगी. साथ ही इस क्षेत्र का सर्वागीण विकास होगा.