मधेपुरा: नगर परिषद के मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू की गाड़ी पर बुधवार की देर शाम अपराधियों ने हमला किया. अपराधियों ने मुख्य पार्षद के बच्चे का अपहरण का प्रयास भी किया. इस घटना में गाड़ी में बैठे मुख्य पार्षद के कर्मचारी खोखा यादव का सिर फट गया. वहीं हमला कर रहे अपराधियों में से एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों की गिरफ्त में आया अपराधी रवि कुमार चार दिन पहले जेल से छूटा है. घटना को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की देर शाम मुख्य पार्षद के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर मुख्य पार्षद की निजी गाड़ी से कर्मचारी घर लौट रहे थे. इस दौरान कई बाइक और अल्टो कार पर सवार पर अपराधियों ने मुख्य पार्षद की कार का पीछा कर ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया. अपराधियों की मंशा को भांपते हुए ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. पानी टंकी चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर रोकवा दिया और मुख्य पार्षद के बच्चों को जबरदस्ती गाड़ी से उतारने लगे. इस दौरान गाड़ी में मौजूद कर्मचारी खोखा यादव ने अपराधियों का विरोध कर हल्ला मचाया. इस दौरान एक अपराधी खोखा यादव के सिर पर प्रहार कर भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं सभी अपराधी घटना स्थल से भाग गये. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पकड़े गये अपराधी को हिरासत में ले लिया. वहीं मुख्य पार्षद के ड्राइवर प्रशांत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शहर के वार्ड नंबर नौ निवासी रवि कुमार, राजू कुमार, सोनू कुमार, कुमार जी सहित कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, ब्रजेश कुमार, चंदन साह, अविनाश कुमार सहित अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
पार्षदों ने की घटना की निंदा, आरोपियों की हो गिरफ्तारी
मुख्य पार्षद के गाड़ी पर हुए हमले को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के पार्षदों ने रोष व्यक्त किया है. पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि जब शहर में मुख्य पार्षद सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. पार्षदों ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए अविलंब मुख्य पार्षद को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है. पार्षदों ने इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग की है. मौके पर पार्षद ध्यानी यादव, मुन्ना यादव, जय कृष्ण यादव आदि मौजूद थे.