27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा

फोटो – मधेपुरा 103कैप्शन- आक्रोशित छात्रों की समस्या सुनते बीडीओ आक्रोशित छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर दो सौ रुपये कमीशन वसूलने का लगाया आरोपकहा वर्ष 2013-14 में साइकिल योजना और छात्रवृत्ति की राशि का हुआ गबन प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय के नवम वर्ग के दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर […]

फोटो – मधेपुरा 103कैप्शन- आक्रोशित छात्रों की समस्या सुनते बीडीओ आक्रोशित छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर दो सौ रुपये कमीशन वसूलने का लगाया आरोपकहा वर्ष 2013-14 में साइकिल योजना और छात्रवृत्ति की राशि का हुआ गबन प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय के नवम वर्ग के दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. कार्यालय में उपस्थित बीडीओ अजित कुमार ने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझा कर प्रखंड कार्यालय से वापस भेजा. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन भगत पर कई संगीन आरोप लगाते हुए बीडीओ को एक आवेदन सौंपा. छात्रों ने कहा कि छात्रों को दो महीने से छात्रवृत्ति की राशि के लिए टाल मटोल किया जा रहा है. जब छात्र जमा हो कर प्रधानाध्यापक के पास राशि की मांग करने जाते हैं तो शिक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए डराया व धमकाया जाता है. छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि बीते वर्ष 2013-14 में छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि वितरण में काफी धांधली बरती गयी. जिन छात्रों को राशि नहीं दी गयी उन छात्रों के नाम पर भी राशि का उठाव दिखाया गया है. आक्रोशित छात्रों ने प्रधानाध्यापक ललन भगत पर प्रत्येक छात्र से छात्रवृत्ति राशि में दो सौ से तीन सौ रुपया कमीशन लेने का भी आरोप लगाया है. मौके पर बीडीओ ने छात्रों को समुचित जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. तब जा कर छात्र शांत होकर प्रखंड कार्यालय से निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें