मधेपुरा: सदर अस्पताल कर्मियों द्वारा समाचार संकलन करने गये संवाददाता के साथ मारपीट व कैमरा फोड़ने की घटना धीरे-धीरे तुल पकड़ रही है. मंगलवार को जिले के कई छात्र संगठन व कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त लूट खसौट नीति बंद कराने की मांग डीएम अन्य अधिकारियों से किया है.
एनएसयूआइ के विवि छात्र नेता श्रीकांत राय ने डीएम, एसपी व सीएस से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है. छात्र नेता ने कहा कि सदर अस्पताल में बीते कुछ महीनों से एएनएम की मनमानी बढ़ गयी है.
प्रसव कराने आये गरीब प्रसूता से भी नजायज राशि की वसूली की जाती है. पत्रकार के साथ र्दुव्यवहार के मामले में अगर अस्पताल प्रशासन दोषी एएनएम व कर्मियों के विरुद्ध 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्र संगठन एकजुट होकर सिविल सजर्न कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं इस घटना पर छात्र संगठन एआइएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर, वार्ड पार्षद सह समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ध्यानी यादव, कांग्रेस सेवा दल के पारो यादव आदि ने इस र्दुव्यवहार की घटना की निंदा करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया है.