बिहारीगंज: प्रखंड के बभनगामा बाजार में रविवार को व्यवसायियों के द्वारा मंदिर से सटे शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध किया. विरोध की सूचना पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को बभनगामा बाजार पहुंचे. मौके पर सांसद ने ग्रामीणों से अपील की कि यहां शराब की दुकान नहीं खुलेगी. सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह अगर शराब पीने वालों का विरोध करें तो समाज में नशा सेवन करने वालों का खात्मा हो सकता है.
सांसद ने कहा कि प्रदर्शन की सूचना मुङो दूरभाष के माध्यम से मिली थी. वहीं इस काम के लिए सांसद ने यहां के ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन अभियान में यहां के लोग जागरूक है. वहीं ग्रामीणों ने सांसद को उप स्वास्थ्य केंद्र बहुत दिनों से बंद रहने की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने सांसद से उक्त समस्या दूर करने की मांग की.
साथ ही प्रखंड में रुके हुए आरइओ रोड का काम अविलंब चालू करवाने की मांग की. मौके पर सांसद संयोजक भूषण यादव, सांसद प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल, प्रो उमेश जायसवाल, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.