मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में तीस मार्च से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसकी सूचना पीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव व परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 30 मार्च से आयोजित की गयी है, जो चार अप्रैल तक चलेगी.
प्रायोगिक परीक्षा दोनों पाली में आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को विभिन्न गु्रपों में बांटा गया है. 30 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक विज्ञान के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. वहीं एक अप्रैल से चार अप्रैल तक कला एवं चार अप्रैल को वाणिज्य विषय के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी.
कॉमर्स कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा शुरू मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रविवार से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी. इस संबंध में प्रधानाचार्य डॉ हीरा कांत मंडल ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा संपन्न होने के पश्चात इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि रविवार को विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं 30 मार्च से लेकर सात अप्रैल तक विज्ञान, कला व वाणिज्य विषय के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं ली जायेगी. वहीं विभिन्न प्लस टू विद्यालयों में इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं 30 मार्च तक आयोजित की गयी है.