23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि यांत्रिकीकरण मेला आयोजित

80 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा मूंग का बीज फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराजिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयेाजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी रामकिशोर राय ने किया. डीएओ ने सिंहेश्वर के एक किसान रूकेश कुमार को अनुदानित दर पर खरीदे गये ट्रैक्टर की चाभी देकर मेले का शुभारंभ […]

80 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा मूंग का बीज फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराजिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयेाजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी रामकिशोर राय ने किया. डीएओ ने सिंहेश्वर के एक किसान रूकेश कुमार को अनुदानित दर पर खरीदे गये ट्रैक्टर की चाभी देकर मेले का शुभारंभ किया. मौके पर डीएओ ने कहा कि जिले में अनुदान के तौर पर किसानों को दो करोड़ का लाभ इस वित्तीय वर्ष में दिया गया है. अगले वित्तीय वर्ष में कृषि यांत्रिकीकरण में जिले के किसानों को कम-से-कम पांच करोड़ का अनुदान दिया जायेगा. अप्रैल महीने से ही किसानों द्वारा ऑन लाइन आवेदन प्राप्त किया जायेगा. जिसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पंचायत स्तर पर किसानों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. ताकि किसानों को कृषि मेला में मिलने वाली लाभ को जान सके. मौके पर जिला कृषि समन्वयक मिथिलेश क्रांति, प्रियंका कुमारी, सभी प्रखंड के बीएओ, किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे. योग्य किसानों को ही मूंग बीज मिलेगाजिले में सात सौ क्विंटल मूंग बीज किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा. डीएओ ने कहा कि बीएओ के द्वारा योग्य के किसानों की सूची बनायेंगे. उसके बाद मूंग बीज छानबीन के बाद योग्य किसानों को ही मूंग बीज उपलब्ध कराया जायेगा. डीएओ ने किसानों को हिदायत देते हुए कहा कि मूंग के इस बीज का प्रयोग मूंग के एक बार तोड़ने के बाद फसल सहित खेत को जोत देंगे ताकि घास सड कर खाद के रूप में खेत के उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकें. इसी उद्देश्य यह मूंग बीज किसानों को दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें