28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ हजार महिलाएं तकनीकी शिक्षा से वंचित : सांसद

मुरलीगंज (मधेपुरा) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतनमान की मांग की. मांगों के समर्थन में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव धरनास्थल पर पहुंच कर धरनार्थियों […]

मुरलीगंज (मधेपुरा) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतनमान की मांग की. मांगों के समर्थन में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव धरनास्थल पर पहुंच कर धरनार्थियों के मांगों को सही बताया.

उन्होंने कहा कि बिहार का शिक्षा व्यवस्था धरातल में जा रहा है शिक्षकों का मान मर्यादा समाप्त हो चुका है, जिसके कारण शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ऐसी स्थिति में शिक्षकों का वेतन 45 से 50 हजार रुपये सरकार को करना चाहिए. धरना की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चतुरानंद सिंह ने की.

मौके पर जिला योजना समिति सदस्य व नगर पार्षद श्वेत कमल बौआ जी, प्रखंड सचिव अजय प्रभाकर, राज्य प्रतिनिधि सह कार्यकारणी सदस्य विश्वजीत कुमार, कोषाध्यक्ष अमलेश कुमार, विमल कुमार, विनोद कुमार, रामजी साह, सांसद प्रतिनिध अनिल यादव, राजद नगर अध्यक्ष कालेन्द्र यादव, प्रशांत यादव, डिम्पल पासवान, राजेश रमण, विजय यादव, इश्वर चन्द्र मिश्र, लालबहादुर यादव, दयानंद यादव, पूनम शर्मा, अशोक कुमार यादव भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें