उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : मुख्यालय स्थित कला भवन के सभागार में नेहरू युवा केंद्र के तहत निर्मल भारत निर्माण योजना शिक्षा व पर्यावरण जैसे अन्य विषयों से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एनवाइसी अर्चना कुमारी ने की. मौके पर बीडीओ सुजित कुमार राउत ने कहा कि जिस तरह मानव जीवन के लिए शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है उसी तरह स्वच्छ पर्यावरण भी मानव हित में जरूरी है.
लेकिन पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी ही जिम्मेदारी बनती है. कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया. सीओ श्यामानंद झा ने कहा कि सरकार का सुशासन कार्यक्रम तब ही सफल होगा जब जनता व अधिकारी एक साथ मिलकर काम करेंेगे. जिला परिषद सदस्य विश्व नाथ पंडित ने लोगों को जागरूक किया. मौके पर राजेंद्र चौधरी, अयूब अली, खोखा सिंह, नवीन गुप्ता, विकास सिंह, एनवाईसी नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, कौशल एवं शिवानी कुमारी आदि उपस्थित थे.