सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकननामांकन दर्ज करने की आखिरी तिथि दस मार्च, चुनाव 20 मार्च को होगाप्रतिनिधि, सिंहेश्वरप्रखंड के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. कला भवन परिसर में नामांकन पत्र लिया जा रहा है. हालांकि सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना परचा दाखिल नहीं किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर और पटोरी पंचायत के पैक्स का चुनाव स्थगित किया गया था. विभाग से निर्देश प्राप्त होने के बाद दोनों पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. सोमवार और मंगलवार को प्रत्याशी से नामांकन पत्र प्राप्त किया जायेगा. आगामी 20 मार्च को इन दोनों पंचायत में चुनाव करवाया जायेगा. मतगणना 21 मार्च को प्रखंड मुख्यालय में संपन्न होगा. नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए दोनों पंचायत का दो अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी सतीश सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. बीडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर मतदाता या उम्मीदवार प्रखंड कार्यालय से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
दो पंचायतों में पैक्स चुनाव प्रक्रिया शुरू
सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकननामांकन दर्ज करने की आखिरी तिथि दस मार्च, चुनाव 20 मार्च को होगाप्रतिनिधि, सिंहेश्वरप्रखंड के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. कला भवन परिसर में नामांकन पत्र लिया जा रहा है. हालांकि सोमवार को एक भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement