प्रतिनिधि, मधेपुरा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ विधि व्यवस्था को लेकर मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्न से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री द्वारा पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में स्वाइन फ्लू के संक्रमण को लेकर होली के समय अन्य राज्यों से अपने घर बिहार आने व्यक्तियों को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों के प्रभारी एवं सिविल सर्जन के साथ बैठक कर स्वाइन फ्लू के रोकथाम के लिए दवाओं का पर्याप्त भंडारण जागरूकता एवं मरीजों की पहचान होने पर तत्काल अस्पताल में भरती की कार्य योजना, मरीजों के लिए अलग वार्डों की व्यवस्था करने की सलाह दी गयी. वहीं जिले में सामाजिक एवं सांप्रदायिक तनाव की समस्या को लेकर होली के समय विशेष एतिहात बरतने का निर्देश दिया गया. विवादास्पद एवं विवाद की संभावना वाले सभी क्षेत्रों का मैपिंग करने को कहा गया. वहीं सांप्रदायिक सामाजिक तनाव के संबंध में जीरो टालरेंस की नीति में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साथ ही बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी ने दी.
BREAKING NEWS
विधि व्यवस्था को लेकर सीएम ने किया बैठक
प्रतिनिधि, मधेपुरा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ विधि व्यवस्था को लेकर मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्न से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री द्वारा पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में स्वाइन फ्लू के संक्रमण को लेकर होली के समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement