23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज में नौ निष्कासित

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंगलवार को प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए काफी मुस्तैद दिखी. इस दौरान कदाचार के आरोप में अनुमंडल मुख्यालय के सभी केंद्रों पर से कुल नौ परीक्षार्थी को निष्कासित किया. इसमें एसबीजेएस हाइस्कूल केंद्र पर दो, मध्य विद्यालय उदा केंद्र पर एक, एचएस कॉलेज केंद्र पर एक, बीएसएस चंद्रकांता […]

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंगलवार को प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए काफी मुस्तैद दिखी. इस दौरान कदाचार के आरोप में अनुमंडल मुख्यालय के सभी केंद्रों पर से कुल नौ परीक्षार्थी को निष्कासित किया. इसमें एसबीजेएस हाइस्कूल केंद्र पर दो, मध्य विद्यालय उदा केंद्र पर एक, एचएस कॉलेज केंद्र पर एक, बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज केंद्र पर पांच, परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया़ वहीं एसबीजेएस परीक्षा केंद्र पर 1220 परीक्षार्थी में 30, बीएसएस कॉलेज में 1041 में दो, एचएस कॉलेज पर 670 में 12, मध्य विद्यालय बालक केंद्र पर 348 में 35, उदा केंद्र पर 465 में नौ तथा मध्य विद्यालय कोसी कॉलनी केंद्र पर 327 में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान एसडीओ दीपक कुमार साहु एसडीपीओ रहमत अली केंद्रों का दौरा करते नजर आये़ इसमें थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय, दारोगा केके चौधरी, सीओ श्यामानंद झा परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें