28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: शाहपुर के चानोपोखर में मिला शव, प्रधान शिक्षक की हत्या

ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड स्थित शाहपुर निवासी नारायण सिंह सुपौल के किशनपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा के प्रधान शिक्षक नारायण सिंह की हत्या कर दी गयी. बुधवार को उनका शव पैतृक गांव के बाहर चानो पोखर में मिला. गौरतलब है कि शिक्षक नारायण सिंह 28 फरवरी को ही सेवानिवृत्त होने वाले […]

ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड स्थित शाहपुर निवासी नारायण सिंह सुपौल के किशनपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा के प्रधान शिक्षक नारायण सिंह की हत्या कर दी गयी. बुधवार को उनका शव पैतृक गांव के बाहर चानो पोखर में मिला.

गौरतलब है कि शिक्षक नारायण सिंह 28 फरवरी को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गांव के ही बच्चों ने गांव के बाहर स्थित चानो पोखर के किनारे एक झोला गिरा देखा.

इसकी सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. झोला देख कर कुछ लोगों ने नारायण सिंह का ही झोला होने की संभावना जतायी. आशंका पर तैराक ने तालाब में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद जाल के माध्यम से पोखर से शव को निकाला गया. मृतक के छोटे बेटे सूरज ने बताया कि नारायण सिंह सुपौल जिला के किशनपुर अंचल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे. बड़े बेटे नीरज के साथ विद्यालय के लिए निकले थे, लेकिन नीरज को पोशाक राशि के साथ स्कूल भेज खुद पीछे से आने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद उनका पता नहीं चला.

थानाध्यक्ष ने कहा

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि शिक्षक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. प्रथम दृष्टिया हत्या का प्रतीत होता है. इसी बिंदु को लेकर पुलिस जांच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें