22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के आरोप में युवक की पिटाई

प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा अंतर्गत वार्ड (तीन) में ग्रामीणों ने चोरों को पीट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार जीतपुर निवासी राम प्रसाद यादव के घर में शनिवार की रात्रि तीन चोरों ने चोरी का प्रयास किया. इस दौरान रामप्रसाद यादव की पत्नी दुरो देवी की अचानक नींद से […]

प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा अंतर्गत वार्ड (तीन) में ग्रामीणों ने चोरों को पीट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार जीतपुर निवासी राम प्रसाद यादव के घर में शनिवार की रात्रि तीन चोरों ने चोरी का प्रयास किया. इस दौरान रामप्रसाद यादव की पत्नी दुरो देवी की अचानक नींद से जाग गयी और चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुन कर परिवार व आस पड़ोस के लोग जमा हो गये. मौके पर उपस्थित लोगों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं दो चोर भागने में सफल रहे. पकड़ाये एक चोर की लोगों ने जम कर पिटाई की. रविवार की अहले सुबह स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, एसआइ मानस रंजन सिंह, श्री नाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छान बीन कर उक्त चोर को अपने कब्जे में ले लिया. चोरी की गंभीर हालत को देख कर पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर में इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी मनोज ऋषिदेव, योगेंद्र ऋषिदेव हरी राहा गांव का रहने वाला. दोनों चोरों ने प्रखंड क्षेत्र के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेष कुमार रजक ने बताया कि चोरी की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. भागे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें