गम्हरिया. प्रखंड मुख्यालय के बभनी पंचायत के दाहा गांव में सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह, बीडीओ पूजा कुमारी व पूर्व मुखिया माणिक सिंह ने ठंड से ठिठुरते पांच सौ परिवार के बीच 40 कंबल का वितरण किया.
ये कंबल रेड क्रॉस सोसाइटी मधेपुरा के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये थे. इस दौरान विमल कुमार सिंह ने कहा बेसहारा और लाचार व्यक्तियों की मदद करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है. खास कर समाज का हर व्यक्ति अपने लाचार पड़ोसी के भोजन, वस्त्र आदि का ख्याल रखें. वहीं बीडीओ ने आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को गरीबों के बीच गरम कपड़े वितरण कर इनकी मदद करने के लिए आगे आने का आह्वान किया.
मौके पर स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य लोग उपस्थित उपस्थित थे. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरित गम्हरिया. प्रखंड के दयालपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दयालपुर में छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि का वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक राधेश्याम मंडल ने बताया कि नामांकित 305 में से 206 बच्चों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर शिक्षक विपीन मंडल, नरेश कुमार, नंदकिशोर सादा सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.