सिंहेश्वर: खेल का मैदान युवाओं के जीवन में अनुशासन लाने का महत्वपूर्ण स्थान है. इस मैदान पर अगर खेलते हुए खिलाड़ी हर नियम कानून को सही तरीके से पालन करें तो जीवन के किसी भी मैदान में आगे बढ़ने में कोई कठिनाई नहीं होगी. शनिवार को सिंहेश्वर प्रखंड स्थित मनहरा सुखासन में शहीद चुल्हाय मेमोरियल क्रिकेट का शुभारंभ करते हुए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव खिलाडि़यों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल को ग्लैमर से दूर रखना काफी जरूरी है.
चकाचौंध में खेल पीछे रह जाता है और धन आगे बढ़ जाता है. खेल में शहीद का नाम जोड़ना शहीद के प्रति सम्मान है. इस अवसर पर सांसद ने युवाओं से चुल्हाय मंडल के क्रांतिकारी जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की. सांसद ने बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ किया.
मां लक्ष्मी क्रिकेट क्लब मनहरा की ओर से आयोजित शहीद चुल्हाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 में कुल आठ टीम भाग ले रही है. शनिवार को सिंहेश्वर बनाम घैलाढ़ के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर सिंहेश्वर की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी थी. इस मौके पर पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव, मुकेश यादव, मुन्ना यादव, हैदर आलम, अजय यादव, बबलू भगत, अशोक भगत आदि मौजूद थे.