35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी है भव्य रामजानकी मंदिर का निर्माण

मधेपुरा: जिले के सुप्रसिद्ध बाबा नगरी सिंहेश्वर स्थान में भव्य राम जानकी मंदिर बनने की और अग्रसर है. करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर का करीब अस्सी प्रतिशत निर्माण कार्य जनसहयोग से पूरा कर लिया गया है. मंदिर के शेष बचे निर्माण कार्य के लिए मकर संक्राति के अवसर पर दो दिवसीय एक […]

मधेपुरा: जिले के सुप्रसिद्ध बाबा नगरी सिंहेश्वर स्थान में भव्य राम जानकी मंदिर बनने की और अग्रसर है. करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर का करीब अस्सी प्रतिशत निर्माण कार्य जनसहयोग से पूरा कर लिया गया है. मंदिर के शेष बचे निर्माण कार्य के लिए मकर संक्राति के अवसर पर दो दिवसीय एक इट, एक रूपया दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सिंहेश्वर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाके से सभी संप्रदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

बुधवार को स्थानीय रामजानकी ठाकुबाड़ी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने एक इट व एक रूपया का दान कर भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया. दान देने वाले श्रद्धालुओं का जत्था गुरूवार को भी मंदिर परिसर पहुंच रहे थे. मौके पर भारी संख्या में लोगों ने दान देकर पुण्य के भागी बनें. इस दौरान रामजानकी ठाकुरबाड़ी न्यास समिति के अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह ने कहा कि जनसहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है. मंदिर का सत्तर प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

अध्यक्ष ने कहा कि रामजानकी मंदिर को भव्य प्रदान करने के लिए न्यास समिति कृतसंकल्पित है. मंदिर निर्माण के लिए न्यास की और से सफल प्रयास किया जा रहा है. दान कार्यक्रम के मौके पर न्यास समिति के वासुदेव साह, चंद्रशेखर गोस्वामी, विभाष सिंह, ओंकारमल प्राणसुखका, हनुमान अग्रवाल, संजीव भगत, सुदेश शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में भक्तजन मौजूद थे.

गौरतलब है कि सिंहेश्वर बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के नव निर्माण के लिए वर्ष 2003 से मकर संक्राति के मौके पर एक इट व एक रूपया दान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसका प्रतिफल है कि रामजानकी मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने की दिशा में अग्रसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें