उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पूर्वी टोला में नेहरू युवा केंद्र के साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन ज्वाला उर्मिला क्लब ने किया. इसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के लेखापाल सत्य नारायण प्रसाद यादव ने की. इसमें बड़ी संख्या मे ंलोगों ने भाग लिये. इस अवसर पर साक्षरता के महत्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुखिया निशांत मिश्रा ने कहा कि साक्षर होने से परिवार के साथ – साथ समाज का हर दृष्टिकोण से उत्थान होता है. खास कर घर की महिलाओं को साक्षर होना आवश्यक है. शिक्षा से समाज में समान्यता की भावना होती है. मौके पर पंचानंद सिंह, मोती सिंह, मधुकांत झा, खोखा सिंह, बिहारीगंज के एनवाईसी नेहा कुमार, प्रियंका कुमारी, सपना कुमारी, किशलय कौशल, अर्चना कुमारी, इमरान, सुस्मिता, पिंकी, खूशबु, गौरव, बिटटू आदि उपस्थित थे.