28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

उदाकिशुनगंज: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही़ बैठक के दौरान प्रमुख पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच नोक-झोंक होता रहा़ वहीं विपक्षी सदस्य और बीडीओ के बीच अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग हुआ. विपक्षी सदस्य और बीडीओ एक दूसरे के दायरे में रहने की बात […]

उदाकिशुनगंज: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही़ बैठक के दौरान प्रमुख पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच नोक-झोंक होता रहा़ वहीं विपक्षी सदस्य और बीडीओ के बीच अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग हुआ. विपक्षी सदस्य और बीडीओ एक दूसरे के दायरे में रहने की बात कह रहे थ़े.

कुछ सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ़ इस बीच पक्ष और विपक्षी सदस्य आपस में ही उलझ गय़े बात बढ़ता देख कई अन्य उत्तेजित सदस्यो को शांत कराने में जुट गय़े बैठक में मौजूद पूर्व जिप अध्यक्ष सुनीला देवी ने माहौल को शांत कराने का प्रयास कराते हुए व्यवस्था के अनुसार चलने की बात कही़ वहीं मधुबन पंचायत के मुखिया निरंजन मेहता ने सदस्यों से कहा कि बीडीओ नये हैं पहली बार बैठक में भाग ले रहे है़ं एक बार बीडीओ को सही काम करने का मौका दिया जाय़े.

यदि गलती पर सुधार नहीं होगा तो अगली बैठक में कार्रवाई की जायेगी. बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता भी सदस्यों से शांत रहने की अपील कर रहे थ़े विपक्षी सदस्यों का आरोप था कि वत्र्तमान प्रमुख उन लोगो को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते हैं.

योजना चयन में मनमानी की जाती है. लिपिक मो आबिद पर प्रोसोडिंग की छेड़ छाड़ करने का आरोप लगाया गया. हालांकि प्रमुख गीता देवी ने सदस्यों के आरोप को झूठा बताया़ लिपिक ने कहा कि व्यवस्था के मुताबिक वे काम करते है़ सदन में लिपिक ने इस बात का खुलासा किया कि जब प्रमोद महतो प्रमुख थे तो मंदिर उसे बुला कर प्रस्ताव लिखवाया करता था़ बैठक में जिप सदस्य सुनीला देवी, विश्वनाथ पंडित , मुखिया उमेश यादव , निरंजन मेहता, सीमा देवी, शारदा देवी, बैद्यनाथ ऋषिदेव, तारा देव उपप्रमुख चंपा देवी, पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार, महतो महेंद्र मंडल , सोनवरी खातून, मंजूला देवी आरती देवी अजय मंडल सौरभ राय, रीता देव, डोमी ऋषिदेव निर्मल झा जितेंद्र पंडित सीडीपीओ जया कुमारी डॉ डीके सिन्हा जेई अभय कुमार बीइओ नवीन कुमार सिंह एमओ सुरेश मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें