मधेपुरा. पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिलाधिकारी गोपाल मीणा व एसपी आनंद कुमार सिंह के संयुक्त आदेश पर ठहराव स्थल से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि व्यवसायी मनीष सराफ के आवास पर जहां नीतीश कुमार रात्रि विश्राम करेंगे. वहां पुलिस पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता विनय कुमार सिंह दंडाधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे. सभा स्थल एचएस कॉलेज मैदान उदाकिशनुगंज जहां राजनैतिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे पूरी तरह चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम स्थल के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मधेपुरा रहेंगे. साथ ही पुलिस पदाधिकारी के साथ एसडीओ जय नगर को भी तैनात किया गया है. वहीं दो डीएसपी रेंक के पदाधिकारी त्रिवेणीगंज और मधुबनी पुलिस पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे.सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक्सेस कंट्रोल और सेबोज चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. —– इन सेट ————राष्ट्रीय अध्यक्ष की भाग लेने की संभावना. प्रतिनिधि, मधेपुरा. जदयू के राजनैतिक सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के आने की भी सूचना है. साथ ही राजनैतिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए डा विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री विजेंद्र नारायण यादव, पथ निर्माण मंत्री उर्फ ललन सिंह भी इस सम्मेलन में भाग लेकर कार्यकर्ताओं से रू -ब- रू होंगे. वहीं पीके साही के भाग लेने की भी संभावना है. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ राकेश कुमार ने दी.
जदयू के वरिष्ट नेता के आगमन पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
मधेपुरा. पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिलाधिकारी गोपाल मीणा व एसपी आनंद कुमार सिंह के संयुक्त आदेश पर ठहराव स्थल से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि व्यवसायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement