फोटो- कैंपस 12कैप्शन- पीएस कॉलेज में प्री लॉ की परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्री लॉ एवं एलएलबी की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में चल रही हैं. जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में बुधवार को प्रथम पाली व द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में बीबीए, बीटीएसपी एवं बायोटेक विषय की आयोजित परीक्षा के दौरान 198 परीक्षार्थी उपस्थित थे, जबकि परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में प्री लॉ पार्ट वन व एलएलबी पार्ट टू की परीक्षा में 107 परीक्षार्थी उपस्थित व 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक डॉ बिनोद कुमार सिंह एवं केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ केपी यादव बारीकी से परीक्षा केंद्र पर नजर बनाये हुए थे. मौके पर केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षक परीक्षा हॉल में एक एक कर निरीक्षण करते रहे. परीक्षा के सफल संचालन में कॉलेज प्रशासन की भूमिका अहम रही. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डा विजय कुमार, डा रघुवंश कुमार, डा सुनील कुमार, डॉ एमपी सिंह सहित अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद दिखे. गौरतलब हैं कि बीएनएमयू की प्री लॉ एवं एलएलबी की 15 दिसंबर से प्रारंभ हुई परीक्षा सात जनवरी तक होंगी. इसमें बीबीए, बीटीएसपी, बायोटेक के अलावा प्री लॉ पार्ट वन एवं एलएलबी की परीक्षा ली जायेगी.
कदाचारमुक्त चल रही है प्री लॉ व एलएलबी की परीक्षा
फोटो- कैंपस 12कैप्शन- पीएस कॉलेज में प्री लॉ की परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्री लॉ एवं एलएलबी की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में चल रही हैं. जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में बुधवार को प्रथम पाली व द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement