पुरैनी, (मधेपुरा). सरकार द्वारा हाल ही में बहाल किये गये नव नियोजित टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को विगत पांच माह से वेतन नहीं मिला है. शनिवार को बीआरसी के सभा कक्ष में शिक्षक राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शिक्षक काफी आक्रोशित नजर आये. इसकी जानकारी बीआरसी में उपस्थित बीइओ राजदेव पासवान को भी दी गयी. उन्होंने बताया कि वेतन के लिए एडवाइस भेज दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर सभी शिक्षकों का वेतन उसके खाते में चला जायेगा. इस संबंध में बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड के शिक्षकों का वेतन से संबंधित एडवाइस भेज दिया गया है तथा पंचायत शिक्षकों का वेतन संबंधित भी एक दो दिन के अंदर भेज दिया जायेगा. वहीं मकदमपुर पंचायत के पंचायत शिक्षक ललित कुमार एवं अजय कुमार ने बताया कि उनके अबसेंटी पर पंचायत सचिव सुरेश राम हस्ताक्षर नहीं कर रहें हैं. इस बाबत पूछे जाने पर पंचायत सचिव सुरेश राम ने बताया पेंशन वितरण में व्यस्त रहने के कारण अबसेंटी पर हस्ताक्षर नहीं कर पाये हैं. उधर टीइटी शिक्षकों में से गोविंद कुमार, राजीव कुमार रंजन, कृष्ण कुमार झा, मनोज कुमार, गोविंद कुमार सहनी, विनय कुमार भगत, बंमभोला राय, दिलीप कुमार जायसवाल जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, आलोक कुमार, अजय कुमार ललित कुमार, आदि ने बताया कि अगर हमलोगों को वेतन जल्द नहीं दिया जाता है तो वे लोग संवैधानिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
BREAKING NEWS
नव नियोजित शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन
पुरैनी, (मधेपुरा). सरकार द्वारा हाल ही में बहाल किये गये नव नियोजित टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को विगत पांच माह से वेतन नहीं मिला है. शनिवार को बीआरसी के सभा कक्ष में शिक्षक राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शिक्षक काफी आक्रोशित नजर आये. इसकी जानकारी बीआरसी में उपस्थित बीइओ राजदेव पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement