मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित आइएमए भवन में आइएमए के मधेपुरा इकाई ने धूमधाम से डॉक्टर दिवस मनाया. इस मौके पर आइएमए के सचिव डॉ सचिदानंद यादव ने कहा कि डॉक्टरों के आदर्श डॉ विधानचंद्र राय का जन्म एक जुलाई को हुआ था और मृत्यु भी एक जुलाई को ही हुई थी.
भारत में डॉ बीसी राय के जन्म और मृत्यु दिवस पर डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. डॉ यादव ने कहा कि डॉ विधानचंद्र राय दो साल तीन माह के दौरान एमआरसीपी व एफआरसीएस की न सिर्फ डिग्री हासिल किये थे बल्कि महान चिकित्सक और जाने- माने स्वतंत्रता सेनानी भी थे.
डॉ सचिदानंद यादव ने उपस्थित चिकित्सकों से डॉ बीसी राय के महान कृतियों से सीख लेने की अपील करते हुए कहा कि चिकित्सक समाज में सेवा भावना तथा देश प्रेम की भावना से काम करें तो स्वस्थ्य और बेहतर समाज का निर्माण होगा. सभा की अध्यक्षता डॉ उमाशंकर भगत ने की.
इस मौके पर डॉ यूके राजा, डॉ डीपी गुप्ता, डॉ यूएस मल्लिक, डॉ पी टूटी, डॉ सरोज सिंह, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ सुमन, डॉ पिंकी, डॉ लक्ष्मण, डॉ दिलीप सिंह, डॉ आलोक, डॉ अमित, डॉ जेवी सिंह, डॉ सचिन, डॉ पूनम, डॉ अलका, डॉ निपेंद्र सिंह, डॉ रेशमी, डॉ नायडू आदि उपस्थित थे.