28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख पर पंसस ने लगाया अविश्वास

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड प्रमुख गीता देवी के विरुद्ध 22 में से 16 असंतुष्ट पंससों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने से संबंधित प्रस्ताव शुक्रवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव में सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पंसस बैठक पुस्तिका के साथ छेड़छाड़, समय से बैठक नहीं बुलाना, प्रमुख द्वारा पद का दुरुपयोग, […]

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड प्रमुख गीता देवी के विरुद्ध 22 में से 16 असंतुष्ट पंससों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने से संबंधित प्रस्ताव शुक्रवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव में सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पंसस बैठक पुस्तिका के साथ छेड़छाड़, समय से बैठक नहीं बुलाना, प्रमुख द्वारा पद का दुरुपयोग, पंसस के साथ भेदभाव करते रहना, पंसस का उपसमिति का गठन का विस्तार नहीं करना व पंसस सदस्यों के बिना बैठक के योजनाओं को बंदर बांट करने जैसा आरोप लगाया है. ऐसी स्थिति में अविश्वास लगाया जा रहा है. अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में उपप्रमुख चंपा देवी, जनार्दन यादव, महेंद्र मंडल, जितेंद्र पंडित, दायरानी देवी, मनोज यादव , डोमी ऋषिदेच , बीबी रोशन जहां, प्रमोद कुमार महतो, अजय कुमार, आरती देवी, सीमा देवी, सोनवरी खातून, निर्मल कुमार झा, मंजूला देवी, रीता देवी का नाम शामिल है. बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत ने संपुष्टी करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है लेकिन वरीय पदाधिकारी से विधि सम्मत आदेश प्राप्त बावजूद ही ही आगे की जायेगी. इससे पूर्व आठ नवंबर को भी अविश्वास प्रस्ताव प्रमुख के विरूद्ध लगाया गया था लेकिन विधि सम्मत नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक नहीं बुलायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें