बिहारीगंज (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लाल चंद पंचायत के पंचायत सचिव से अज्ञात अपराधियों द्वारा करीब आठ लाख रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार पंचायत सचिव गिरधर महतो, बाजार समिति स्थित बैंक से आठ लाख रुपये निकाल कर अपने घर जा रहे थे.
रास्ते में गमैल रोड पर पहले से घात लगाये अपराधी उनसे रुपये छीन कर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. दूसरी ओर मधुबन गांव निवासी इंद्र मेहता मोटरसाइकिल खड़ी कर बिहारीगंज बाजार में सामान खरीद रहे थे. गाड़ी का डिक्की तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये उड़ा ले गये.