ग्वालपाड़ा, मधेपुरा : शनिवार की रात समाकालिन छापामारी अभियान ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अरार ओपी अंतर्गत अरार ओपी अध्यक्ष मुकेश मिश्र के द्वारा पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया.
जमानती धारा रहने के कारण पांचों अभियुक्तो को कोसी परिसर के ही जमानत पर मुक्त किया गया. वहीं दूसरी तरफ ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि ललिया गांव के फरारी अभियुक्त मणि लाल मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.