मधेपुरा : एसपी से सोमवार को व्यापार व स्वर्णकार संघ की हुई सकारात्मक वार्ता के बाद व्यापार संघ ने तत्काल आंदोलन को टाल दिया है. एसपी से व्यापार संघ व जिला स्वर्णकार संघ के शिष्टमंडल की हुई वार्ता में एसपी ने अबतक की गयी कार्रवाई से अवगत कराया व जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी व समान बरामदगी की बात कही. एसपी ने घटना में शामिल सभी अपराधियों की शिनाख्त का दावा करते हुए कहा कि स्थानीय लाइनर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Advertisement
एसपी से वार्ता के बाद टला व्यापार संघ का आंदोलन
मधेपुरा : एसपी से सोमवार को व्यापार व स्वर्णकार संघ की हुई सकारात्मक वार्ता के बाद व्यापार संघ ने तत्काल आंदोलन को टाल दिया है. एसपी से व्यापार संघ व जिला स्वर्णकार संघ के शिष्टमंडल की हुई वार्ता में एसपी ने अबतक की गयी कार्रवाई से अवगत कराया व जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी व समान […]
व्यापार संघ व जिला स्वर्णकार संघ का एक शिष्टमंडल व्यापार संघ संयोजक मनीष सर्राफ व व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश सर्राफ की अगुवाई में एसपी से मिला. प्रतिनिधिमंडल में जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, सचिव धीरेंद्र स्वर्णकार, मदन लाल सोनी व राकेश रंजन शामिल थे.
व्यापार संघ व स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता में एसपी ने कहा कि बस कुछ दिन के भीतर ही घटना में शामिल अपराधी सलाखों में होंगे. एसपी ने स्थानीय लाइनर को गिरफ्तार किए जाने व वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों के शिनाख्त की भी जानकारी दी.
एसपी से हुई वार्ता के बाद व्यापार संघ की सोमवार को होने वाली बैठक तत्काल स्थगित कर दी गयी है.
एसपी ने व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के सामने पुलिस के द्वारा अबतक के अनुसंधान की प्रगति के बारे में बताया गया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.
सहरसा में एक जगह की गयी छापेमारी में अपराधियों के भाग जाने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि हालांकि छापेमारी में लूट के स्वर्णाभूषणों को जिस बैग में भरकर ले जाया गया वो खाली बैग सहरसा के लॉज में बरामद किया जा चुका है.
स्वर्ण व्यवसायी राजकुमार सोनी के यहां नौ दिसंबर को लूट व गोलीकांड के विरोध में व्यापार संघ का अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद शुक्रवार को बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक हुई थी, जिसमें आगे के आंदोलन के लिए सोमवार को संघ की आम बैठक व सभी व्यवसाय संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जानी थी. हालांकि इससे पहले रविवार को व्यापार संघ की हुई अनौपचारिक बैठक में सोमवार को एसपी से मिलकर लूटकांड के अबतक के प्रगति की जानकारी लेने की बात तय हुई.
इसके आलोक में वही इसके अलावा व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने एसपी के समक्ष एक बार फिर जल्द से जल्द प्रमुख चौक चैराहों पर स्थायी पुलिस बल तैनाती की मांग रखी. शहर में कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक व सुभाष चौक के पास स्थायी पुलिस बल तैनाती को कहा गया. जिसपर एसपी ने पैक्स चुनाव बाद इन चिह्नित स्थलों पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement