पुरैनी : थाना मुख्यालय के डुमरैल चौक के पास एसएच 58 पर क्रेन ने वृद्ध पति पत्नी को कुचल दिया, जिससे वृद्ध की मौत हो गयी एवं पत्नी घायल हो गयी. घटना के बाद क्रेन चालक फरार हो गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़ गये. इसी बीच डीएम का काफिला उक्त सड़क से गुजर रहा था.
Advertisement
क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, लोग उतरे सड़क पर
पुरैनी : थाना मुख्यालय के डुमरैल चौक के पास एसएच 58 पर क्रेन ने वृद्ध पति पत्नी को कुचल दिया, जिससे वृद्ध की मौत हो गयी एवं पत्नी घायल हो गयी. घटना के बाद क्रेन चालक फरार हो गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़ गये. इसी बीच डीएम […]
कुछ देर डीएम भी जाम में फंसे रहे. एसडीओ एसजेड हसन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी वृद्ध कामों राम 65 वर्षीय अपनी पत्नी झलिया देवी 65 वर्ष के साथ बुधवार की दोपहर पुरैनी बाजार से घर को लौट रहा था. इसी दौरान एसएच 58 पर डुमरैल चौक और गणेशपुर राम टोला के बीच सड़क पर आ रही क्रेन ने वृद्ध को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
वही घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गये. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुबोध यादव व बीडीओ वीरेंद्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण चार लाख की मुआवजे की चेक की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि अविलंब मुआवजा की राशि दे दी जायेगी. तब जाकर ग्रामीण माने. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement