मधेपुरा : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आसूचना ब्यूरो में कोलकाता में कार्यरत मधुलता ने एसपी को आवेदन देकर अपनी भाभी के द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज कराये गये मामले को साक्ष्य के आधार पर फर्जी करार देने गिरफ्तारी आदेश पर रोक लगाने की मांग की है.
Advertisement
मुकदमे को फर्जी करार देने व गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग
मधेपुरा : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आसूचना ब्यूरो में कोलकाता में कार्यरत मधुलता ने एसपी को आवेदन देकर अपनी भाभी के द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज कराये गये मामले को साक्ष्य के आधार पर फर्जी करार देने गिरफ्तारी आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. मधुलता ने दर्ज कराये […]
मधुलता ने दर्ज कराये मामले में लगाये गये आरोपों का सबूत उपलब्ध कराते कहा है कि उसकी भाभी व उनके परिवार वाले झूठा, मनगढ़ंत, और बेबुनियाद दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा उसके सीधे-सादे व प्रतिष्ठित परिवार को बर्बाद करना चाह रही है.
पूरे मामले का तथ्यात्मक व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर सबूतों के आधार पर इस मुकदमे को फर्जी करार देते अन्य गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगा न्याय दिलाने की मांग की है.
दीना भद्री वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन
घैलाढ़. प्रखंड अंतर्गत झिटकिया पंचायत के पथराहा महादलित टोला वार्ड 10 में तीन दिवसीय दीना भद्री वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन लोकतांत्रिक युवा जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन यादव व जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन ने मंगलवार को किया. मौके पर युवा लोजद नेता राजनंदन यादव ने दीना राम और भद्री के जीवन पर प्रकाश डाला. डॉ बीके आर्यन ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महादलित समाज के लोग दीना भद्री के उद्देश्य से हटकर नशा और शराब के चक्कर में पड़कर बरबाद हो रहे हैं.
मौके पर पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना, भीखन सादा, लालकून सादा, सदानंद पंजियार, ललन सादा, सदानंद सादा, मुन्ना सादा, लालू यादव, भूलन सादा, छोटेलाल, गजेंद्र, शेलेंद्र, चंद्रिका, भूपेन्द्र सादा, खुशीलाल सादा, पांचू सादा, शिवन सादा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement