निर्मली : रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर एनएच 57 के किनारे अवस्थित हरियाही पेट्रोल पंप के समीप बगेवा जाने वाली रास्ते में लोहा पुल के समीप निर्मली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दिल्ली नंबर की इंडिका कार से 699 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की.
Advertisement
पुिलस ने 699 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को किया काबू, चार फरार
निर्मली : रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर एनएच 57 के किनारे अवस्थित हरियाही पेट्रोल पंप के समीप बगेवा जाने वाली रास्ते में लोहा पुल के समीप निर्मली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दिल्ली नंबर की इंडिका कार से 699 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक शराब […]
जबकि अन्य तीन से चार की संख्या में शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र निवासी परशुराम यादव के पुत्र हरिराम यादव के रूप में हुई. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह शराब तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी.
प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई शशिभूषण शर्मा व एएसआई योगेन्द्र प्रसाद व पुलिस बल को उक्त स्थल पर भेजा गया. इसी दौरान मधुबनी जिले के बगेवा गांव के तरफ से उजले रंग की दिल्ली नबर सीएल 1 सीवाय 7726 कार आ रही थी. पुलिस को दूर से ही देख सभी कार में सवार शराब कारोबारी फरार होने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे एक शराब कारोबारी को पकड़ लिया. जबकि 03 से 04 की संख्या में मौजूद कार में सवार लोग भागने में सफल रहे.
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की से नेपाली शराब मामाश्री की 300 एमएल की 137 बोतल एवं 562 बोतल दिलवाले की बरामद हुई. पुलिस के तत्काल ही शराब व कार को जब्त करते हुए गिरफ्तार शराब कारोबारी को थाना ले आया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 91/019 दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement