मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में मंगलवार को कला संकाय के भवन का उद्घाटन कुलपति डॉ अवध किशोर राय ने किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि हमने जो लक्ष्य बनाया था, उसे पूरा करने का प्रयास जारी है. नॉर्थ कैंपस में स्नातकोत्तर विभाग को शिफ्ट करने के बाद यहां धीरे-धीरे आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है.
Advertisement
राष्ट्रीय फलक पर स्थापित होगा बीएनएमयू : कुलपति
मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में मंगलवार को कला संकाय के भवन का उद्घाटन कुलपति डॉ अवध किशोर राय ने किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि हमने जो लक्ष्य बनाया था, उसे पूरा करने का प्रयास जारी है. नॉर्थ कैंपस में स्नातकोत्तर विभाग को शिफ्ट करने के बाद यहां धीरे-धीरे आधारभूत […]
इसके तहत कैंपस में साइंस ब्लॉक के बाद अब कला संकाय के लिए भी अलग भवन बनकर तैयार है. प्रति कुलपति प्रो. डॉ. फारुक अली ने कहा कि स्थान परिवर्तन होने के साथ-साथ सोच में भी परिवर्तन होता है. जिस तरह के माहौल में लोग रहते हैं, उसी के अनुरूप लोगों की मानसिकता हो बदलती है.
नए भवन में यहां के छात्र नया कृतिमान स्थापित करेंगे और बीएनएमयू का नाम राष्ट्रीय फलक पर स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक पढ़ाई के साथ शोध में भी रूचि लें. वहीं कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति सजग होने की अपील की.
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आरकेपी रमण, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश प्रसाद यादव, गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रीता सिंह, सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एचएलएस जौहरी, उप कुलसचिव शैक्षणिक सह प्रभारी पीआरओ डाॅ एमआइ रहमान, डॉ नरेश कुमार, डॉ विमल सागर, प्रज्ञा प्रसाद, प्रो सिद्धेश्वर काश्यप आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement