मधेपुरा:बिहार के मधेपुरामें सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन के रिमांड होम से दो बच्चे फरार हो गये. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बच्चों की गिनती के वक्त पता चला कि दो बच्चे गायब है. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गयी और बच्चों की खोजबीन की जाने लगी, लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चला. बताया गया कि मधेपुरा से दो बच्चे को रिमांड होम भेजा गया था, जो मौका पाते ही दीवार के स्टेप बॉक्स के सहारे भाग गये.
इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी वसी अहमद, थानाध्यक्ष बीडी पंडित, बीडीओ अजीत कुमार व सीओ कृष्ण कुमार सिंह मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करने लगे. हालांकि इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं दूसरी तरफ रिमांड होम से इस प्रकार से बच्चे के भाग जाने के कारण रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि जब रिमांड होम से भी बच्चे भाग जायेंगे तो बच्चों को कहा रखा जायेगा. ऐसी सुरक्षा को देख पूर्णिया के रिमांड होम की घटना दुहराने में समय नहीं लगेगा.
पुलिस प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं सूत्रों ने यह भी बताया है कि विगत दो दिन पूर्व भी मानसी रेलवे स्टेशन से एक बच्चे के भागने की खबर मिल रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने बताया कि बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने के मामले में प्रोबेशन पदाधिकारी द्वारा लिखित आवेदन दिया जा रहा है. इसी के आधार पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. बाल गृह के सुरक्षा की भी समीक्षा की जायेगी.