28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमार गौतम अध्यक्ष, अमरदीप उपाध्यक्ष

मधेपुरा : मंगलवार को बीएनएमयू छात्र संघ चुनाव के बाद मतपत्रों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गयी. चुनाव समिति से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर जाप के कुमार गौतम 34 मत लाकर विजयी घोषित हुए. उनके निकटतम उम्मीदवार एबीवीपी के अभिनव कुमार को कुल 26 मत प्राप्त हुए. […]

मधेपुरा : मंगलवार को बीएनएमयू छात्र संघ चुनाव के बाद मतपत्रों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गयी. चुनाव समिति से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर जाप के कुमार गौतम 34 मत लाकर विजयी घोषित हुए. उनके निकटतम उम्मीदवार एबीवीपी के अभिनव कुमार को कुल 26 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष के पद पर एबीवीपी के अमरदीप कुमार 28 मत लाकर विजयी हुए.
इस पद पर जाप के निकटतम प्रत्याशी आशीष आनंद को 25 मत प्राप्त हुए. महासचिव के पद पर एबीवीपी के आशीष कुमार झा 26 मत प्राप्त कर चुनाव जीत गये. जबकि दूसरे नंबर पर जाप प्रत्याशी ताबिश मेहर को 24 मत प्राप्त हुए. संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी के अमृत राज 27 मत लाकर चुनाव जीत गये. जबकि जाप प्रत्याशी आफताब आलम को 25 मत प्राप्त हुए. वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर एबीवीपी की सोनी कुमारी 32 मत प्राप्त कर विजेता बनीं. जबकि जाप के बिट्टू कुमार 26 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
25 वर्ष बाद पहली बार हुआ छात्र संघ का चुनाव. मंगलवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक दिन रहा. विश्वविद्यालय स्थापना के 25 वर्ष बाद पहली बार छात्र संघ चुनाव हुआ. मतदान केंद्रों पर महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सुबह आठ बजे से चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई. छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर सुबह से ही विश्वविद्यालय में चहल-पहल तेज रही. छात्र संघ चुनाव से संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी व्यस्त दिखे. मतदान मंगलवार सुबह आठ बजे से दो बजे तक हुआ. इसके लिए विश्वविद्यालय के सभागार में एक मतदान केंद्र बनाया गया था. चुनाव के मद्देनजर एक पीठासीन पदाधिकारी, तीन मतदान कर्मी व दो चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. साथ ही मतदान व मतगणना के लिए दो पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
सुबह से ही छात्र नेता व कार्यकर्ता का रहा जमावड़ा. विश्वविद्यालय में पहली बार छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह से ही संगठन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा केंद्र के आसपास दिखने लगा. केंद्र के आसपास सभी अपने- अपने संगठन का ग्रुप बनाकर मतदाताओं को मत देने के लिए प्रभावित करते रहे. छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों के साथ साथ मतदाताओं के लिए भी यह बहुत बड़ा दिन था. विश्वविद्यालय में स्थापना के बाद पहली बार छात्रसंघ चुनाव हुआ है. चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज नेता भी अपने अपने प्रत्याशियों के लिए पहुंचे मतदान केंद्र पर केंद्र पर सभी पार्टियों के नेता भी अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए मतदाताओं को उत्साहित करते रहे. इसके लिए मतदाताओं के बीच भी खुशी का माहौल रहा. लगभग तीन घंटे तक मतदाताओं की उपस्थिति में कमी रही. 11 बजे के बाद से मतदाताओं का भीड़ मतदान करने के लिए उमर पड़ा. महाविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन भी इसके लिए पहले से दुरुस्त थी और बारी-बारी से मतदाताओं को मतपत्र देकर मत गिराने दिया .
मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित रहे. मतदान केंद्र से बाहर निकलकर मतदाताओं ने कहा कि यह चुनाव हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. हम लोग सिर्फ यह सुना करते थे कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होता है. लेकिन कभी हम लोगों ने देखा नहीं था. जो कि इस बार देखने को मिला. इसमें भाग लेने का भी मौका मिला. यह चुनाव विश्वविद्यालय के लिए बहुत बड़ा सकारात्मक संदेश देगा. इसमें चयनित प्रत्याशियों के द्वारा हम लोग सीधे अपनी बातों को महाविद्यालय प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच रख सकते हैं. यह दिन हम मतदाताओं के लिए ऐतिहासिक दिन है. यह अवसर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पूर्व के छात्रों को नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें