19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों को गुलाब फूल देकर किया जागरूक

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी, कर रहा कोई इंतजार मधेपुरा : सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है. बुधवार को मधेपुरा-सबैला मार्ग पर ऑटो व बाइक की टक्कर से बाइक सवार जख्मी […]

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी, कर रहा कोई इंतजार

मधेपुरा : सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है. बुधवार को मधेपुरा-सबैला मार्ग पर ऑटो व बाइक की टक्कर से बाइक सवार जख्मी हो गया था. डॉक्टर ने बताया कि हेलमेट नहीं पहने की वजह से सर में चोट आयी है. इस प्रकार के कई हादसे रोजाना शहर के मुख्य मार्ग से लेकर एनएच 107 पर घटित होती है. सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं. आंकड़ों के अनुसार ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है.
सड़क पर होने के दौरान सड़क सुरक्षा बहुत ही जरूरी है और सभी के द्वारा जरूर जानना चाहिये क्योंकि मृत्यु की मुख्य वजहें सड़क दुर्घटना बन रही है. सभी को यातायात नियमों और सुरक्षा नियमों के बारे में अपने शुरुआती समय से ही जानना चाहिये. जिससे बाद के जीवन में वो एक सुरक्षात्मक व्यवहार अपना सकें.
नियमों की अनदेखी से होती है दुर्घटना. वाहनों के टकराव व उचित सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सड़क हादसा बेहद आम होता जा रहा है. लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी व वाहनों की भिड़ंत से हादसों से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है.
सभी सड़कें पूरे दिन के लिए व्यस्त होती हैं, जहां वाहन अपने उच्च गति से दौड़ती है. आज की दुनिया में लोगों को अपने निजी वाहनों की आदत है, जिसकी वजह से सड़कों पर यातायात की समस्या पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में, सावधानीपूर्वक सुरक्षित ड्राइविंग कर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों का अनुसरण से सड़क पर होने वाले हादसे को कम किया जा सकता है.
समय से पूर्व निकले घर से : सफर के दौरान वाहन चालक को इस बात का ख्याल रखना चाहिए की घर पर आपका भी कोई इंतजार कर रहा है. सावधानी व कम गति पर वाहन चलाने से भले ही गंतव्य तक पहुंचने में कुछ देर हो सकती है, लेकिन आपके सुरक्षित पहुंचने से आश्रितों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कामकाजी लोगों के घर तक लौटने का माता-पिता, पत्नी, भाई-बहन के अलावा बच्चे भी इंतजार करते है. ऐसे में उनकी उम्मीद को पूरा करने के लिए तेज गति से चलने के बजाय कुछ समय पूर्व सफर पर निकले तो बेहतर है.
इन नियमों का करे पालन
सड़क पर चलने वाले सभी को अपने बांये तरफ से चलना चाहिये. खासतौर से चालक को और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये.
चालक को सड़क पर गाड़ी घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये.
अधिक व्यस्त सड़कों व चौराहे पर चलते समय सावधानी बरतें.
दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिये नहीं तो उन्हें बिना हेलमेट के रोड पर नहीं आना चाहिये.
गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें खासतौर से स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलोनी आदि क्षेत्रों में
सभी वाहनों को दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें