मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
मोटरसाइकिल लूटकांड का अभियुक्त गिरफ्तार
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को मिली सफलता कुमारखंड : कुमारखंड पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोटर साइकिल लूट के अभियुक्त को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को जदिया थाना के मानगंज निवासी सुगदेव रजक का मोटर साइकिल व मोबाइल को दो मोटरसाइकिल सवार […]
कुमारखंड : कुमारखंड पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोटर साइकिल लूट के अभियुक्त को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को जदिया थाना के मानगंज निवासी सुगदेव रजक का मोटर साइकिल व मोबाइल को दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने बिशनपुर पुल के पास छीन लिया था. इसको लेकर सुगदेव ने कुमारखंड थाने में मामला दर्ज कराया था.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने लूटी गयी मोबाइल का सीडीआर निकलवाकर टावर लोकेशन के आधार पर लूट की घटना के मुख्य अभियुक्त जदिया थाना के नंदना निवासी मो मुर्तुजा को मोबाइल के साथ मुरबल्ला हात स्थित पान दुकान पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मुर्तुजा ने स्वीकारोक्ति ब्यान में लूट की घटना में संलिप्ता को स्वीकार किया तथा अन्य के नाम भी बताये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement