30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमभी कॉलेज के आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा

मधेपुरा : बीएनएमभी कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली से आक्रोशित होकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज में रखा बेंच, डेस्क व पानी की टैंक तक जला दिया. साथ ही एनएच 107 को दो घंटे तक जाम कर रखा. इस दौरान वहां कोई भी पुलिस बल मौजूद नहीं था. […]

मधेपुरा : बीएनएमभी कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली से आक्रोशित होकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज में रखा बेंच, डेस्क व पानी की टैंक तक जला दिया. साथ ही एनएच 107 को दो घंटे तक जाम कर रखा. इस दौरान वहां कोई भी पुलिस बल मौजूद नहीं था.

संपत्ति को नष्ट होते देख स्थानीय लोग व कुछ छात्र संगठन ने आक्रोशित छात्रों को समझा कर रोका व जाम हटवाया. छात्रों की नाराजगी इस बात पर थी कि बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक इंटर के प्रायोगिक परीक्षा के कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया.

गौरतलब है कि छात्र तिथि व विषयवार कार्यक्रम की जानकारी के लिए एक सप्ताह पहले से कॉलेज पहुंच रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी जा रही थी. गुरुवार की सुबह अचानक परिवर्तित परीक्षा कार्यक्रम संबंधी सूचना लगायी गयी. इससे पहले बोर्ड द्वारा तिथि व परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, जिसे बाद में बदल दिया गया, लेकिन बदले हुए कार्यक्रम की जानकारी छात्रों को नहीं दी गयी थी और गुरुवार जब छात्र प्रायोगिक परीक्षा देने पहुंचे तो बदला हुआ कार्यक्रम देख कर भड़क गये.
कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर किशोर कुमार व कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा गजेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज में राधेश्याम इंटर कॉलेज, केपी कॉलेज मुरलीगंज, संत अवध बिहारी महाविद्यालय का सेंटर था. महाविद्यालय में हुई घटना के कारण प्रायोगिक परीक्षा फिलवक्त स्थगित कर दिया गया है. अगली तिथि का निर्धारण जिला प्रशासन से वार्ता के बाद ही किया जायेगा.
दो घंटे तक कॉलेज रणक्षेत्र में रहा तब्दील. इंटर के प्रायोगिक परीक्षा के कार्यक्रम में फेरबदल करने पर छात्रों का हंगामा दो घंटे तक बदस्तूर जारी रहा. छात्रों ने कॉलेज का सामान उठा कर मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर रख दिया और उसमें आग लगा दी. आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि बिना सूचना दिये परीक्षा का कार्यक्रम अचानक बदल देना छात्रों के साथ नाइंसाफी है.
सभी छात्र-छात्राएं दूर-दराज के इलाके से आते हैं. ठंड के इस मौसम में सुबह ही घर से निकल कर काफी दूरी तय कर परीक्षा केंद्र पर आने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी बस नहीं मिलती तो कभी इस मौसम में बीमार पड़ने का खतरा रहता है. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद छात्रों को यह पता चले कि परीक्षा कार्यक्रम ही बदल दिया गया है, तो आक्रोशित होना लाजिमी है.
गुरुवार से ही शुरू होना था परीक्षा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और कार्यक्रम पहले ही तय किया गया था. परीक्षा प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया था. इस प्रवेश पत्र के अनुसार परीक्षा 11 जनवरी से शुरू होना था. फीजिक्स की परीक्षा की तिथि 11 जनवरी से 15 जनवरी तक तय की गयी थी. केमिस्ट्री की तिथि 16 से 21 जनवरी व बायोलॉजी की तिथि 22 से 24 जनवरी निर्धारित थी. आर्ट व कॉमर्स का भी इसी प्रकार तिथि निर्धारित की गयी थी.
छात्र इसी तिथि व कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे.
छात्रों की अधिक संख्या को लेकर हुई थी फेरबदल. बीएनएमभी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि गत नौ जनवरी को जिला प्रशासन ने छात्रों की अधिक संख्या को देखकर बैठक की थी. इस बैठक में सभी कॉलेजों के प्राचार्य व केंद्राधीक्षक शामिल थे. परीक्षा केंद्र पर छात्रों के अधिक संख्या के कारण भगदड़ न हो इसलिए सभी कॉलेज को बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि वर कार्यक्रम में संशोधन कर क्रमांकवार कार्यक्रम और तिथि निर्धारित करने कहा गया था.
पहले मिल जाती परीक्षा कार्यक्रम की सूचना तो नहीं होता हंगामा. जिला प्रशासन ने तो किसी भगदड़ की आशंका से ही सुविधानुसार क्रमांकवार परीक्षा कार्यक्रम तैयार करने कहा था, लेकिन कॉलेज के केंद्राधीक्षक की लापरवाही यह रही कि उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम की पूर्व सूचना परीक्षार्थियों को नहीं दी. नतीजा यह हुआ कि बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बीएनएमभी कॉलेज पर पहुंचे. नौ बजे क्रमांकवार परीक्षा कार्यक्रम की सूचना चिपकायी गयी. दूर से आये छात्रों ने जब अपना रौल नंबर आज के परीक्षा कार्यक्रम में नहीं देखा तो वे आक्रोशित हो गये.
घैलाढ़ में शांतिपूर्ण हुई परीक्षा. घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय घैलाढ़ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी. जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज जीवछपुर व उपेंद्र नारायण इंटर कॉलेज, रानी पोखर फुलकाहा गम्हरिया की प्रायोगिक परीक्षा दो पालियों में गुरुवार से शुरू हुई. वहीं परीक्षा केंद्र के प्राचार्य सुभाष मोहन मिश्र ने बताया कि यह प्रायोगिक परीक्षा 11 से 25 जनवरी तक होना है. उन्होंने प्रत्येक विषय के अनुसार केंद्राधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं का ग्रुप बनाकर परीक्षा लेने की बात कही. वहीं एचएम ने बताया कि परीक्षा केंद्र परिसर में प्रशासन की उपस्थिति से शांति कायम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें