28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक चार मामले दर्ज, नहीं हुई फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी

पुरैनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक परिसर में संचालित नीतू सेवा सदन के नाम से चल रहे फर्जी नर्सिंग होम में आॅपरेशन के बाद महादलित महिला की मौत के बाद परिजनों को डाॅक्टर का विरोध कराना महंगा पड़ गया है. फर्जी चिकित्सक के मकान मालिक ने रंगदारी व लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया […]

पुरैनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक परिसर में संचालित नीतू सेवा सदन के नाम से चल रहे फर्जी नर्सिंग होम में आॅपरेशन के बाद महादलित महिला की मौत के बाद परिजनों को डाॅक्टर का विरोध कराना महंगा पड़ गया है. फर्जी चिकित्सक के मकान मालिक ने रंगदारी व लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं मृतका के ससुर ने मकान मालिक, उसके पुत्र व सहयोगियों पर केस उठाने की धमकी देकर मारपीट कर रुपये छीनने का मामला दर्ज कराया.

मृतका के परिवार में एक महिला के साथ फिर से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले के बाबत पीड़ित महादलित महिला ने मधेपुरा स्थित अनुसूचित जाति / जनजाति थाना में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. दर्ज कराये गये सभी मामले की अनुसंधान में पुलिस जुट गयी है. मालूम हो कि नीतू सेवा सदन में ऑपरेशन व इलाज में लापरवाही बरतने की वजह से दो माह से जिंदगी व मौत से जूझ रहे डुमरैल निवासी महादलित महिला किरण देवी की मौत हो गयी थी. पत्नी की मौत से पूर्व ही उसके पति मनोज राम ने स्वास्थ्य महकमे को आवेदन देकर नर्सिंग होम के मानक सहित चिकित्सक के डिग्री की जांच की मांग की.

उक्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सीएस ने जांचोपरांत उक्त कथित नर्सिंग होम को सील करने का निर्देश दिया. वहीं पत्नी की मौत के पश्चात चिकित्सक पर थाना में मामला दर्ज कराया गया. इससे बौखलाए फर्जी चिकित्सक के मकान मालिक सुरेश मिस्त्री ने जाप के प्रखंड युवा अध्यक्ष गौरव राय, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजुला मिश्रा व उसके पति सतीश चंद्र मिश्रा, मृतका के पति मनोज राम, ग्रामीण संजय राम,पवन राम व सूरज गोस्वामी सहित एक सौ अन्य महिला-पुरुष के विरुद्ध रंगदारी का मामला दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें