28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में 50 करोड़ का हुआ कारोबार

बर्तन खरीदना नहीं रही है ग्राहकों की प्राथमिकता पहले नंबर पर वाहन, दूसरे नंबर ज्वेलरी, तीसरे नंबर इलेक्ट्रोनिक्स सामान व गैजेट्स रहे मधेपुरा : दीपावली कल है और मंगलवार को धनतेरस संपन्न हो गया. मंगलवार को लक्ष्मी के आगमन को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार था. सुबह से ही खरीदारी के लिए शहर में चहल-पहल […]

बर्तन खरीदना नहीं रही है ग्राहकों की प्राथमिकता
पहले नंबर पर वाहन, दूसरे नंबर ज्वेलरी, तीसरे नंबर इलेक्ट्रोनिक्स सामान व गैजेट्स रहे
मधेपुरा : दीपावली कल है और मंगलवार को धनतेरस संपन्न हो गया. मंगलवार को लक्ष्मी के आगमन को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार था. सुबह से ही खरीदारी के लिए शहर में चहल-पहल तेज हो गयी थी. धनतेरस पर विभिन्न कंपनियों के शोरूम में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों के अलावा मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की लोगों ने खरीदारी की. इस दौरान दुकानों व शोरूम में लक्ष्मी की वर्षा हो रही थी. दोपहर बाद महिलाएं भी खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंचने लगी. बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने से से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के मुख्य मार्ग में बार-बार जाम लगती रही. जाम हटाने के लिए कमांडो दस्ता को मशक्कत करना पड़ा. हालांकि भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी कर रखी थी.
धनतेरस की वजह से बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था. धनतेरस पर हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, महिंद्रा सहित अन्य कंपनियां वाहनों की खरीद पर आकर्षक उपहारों की बरसात हुई. जिले में इस वर्ष धनतेरस के मौके पर पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए कारोबार 50 करोड़ के पार हुआ. जिसमें बाइक का दस से 12 करोड़, ट्रैक्टर का आठ से 10 करोड़, इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण का सात से 14 करोड़, आभूषण दो से पांच करोड़ का कारोबार शामिल है. विभिन्न कंपनियों के आठ सौ से अधिक मॉडल की ब्रिकी धनतेरस पर हुई. धनतेरस के दिन धातु के खरीद को शुभ मानते हुए लोगों ने खरीदारी की.
धनतेरस के अवसर पर सिर्फ जिला मुख्यालय में 30 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं पूरे जिले की बात करे तो सिंहेश्वर, मुरलीगंज, बिहारीगंज, गम्हरिया, पुरैनी, चौसा, आलमनगर सहित अन्य दर्जनों बाजारों को मिलाकर 40 करोड़ से अधिक की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है.
पहले नंबर पर रहे वाहन, हीरो ने बेचा दो हजार बाइक. धनतेरस के अवसर पर वाहनों की बिक्री सबसे अधिक हुई. विभिन्न बाइक के शोरूम में मोटर साइकिल खरीदने वालों की भीड़ दिन भर लगी रही. यूनिक हीरो से जुड़े सभी एसएसपी भी इस योजना को चला रहे है. प्रबंधक ने बताया कि लगभग दो हजार मोटरसाइकिल मंगलवार को बिक चुकी है.
धनतेरस पर दिये जा रहे ऑफर के बाबत यूनिक हीरो के सेल्स मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि यूनिक हीरो के किसी भी मॉडल के स्कूटी की खरीद पर छह हजार रुपया छूट दिया जा रहा है. वहीं सरकारी कर्मी व पदाधिकारी को हरेक बाइक की खरीद पर 1500 रुपया का छूट दिया गया है. इसके अलावा लक्की ड्रा होगा उसमें ग्राहकों को मारुति कार तक उपहार स्वरूप मिल सकता है.
बजाज के ऑथराइज डीलरशिप एसपीएस ऑटो मोबाइल के संदीप साह शुरू होने के पहले दिन ही लगभग 20 से 25 बाइक बिकी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष युवाओं की पहली पसंद पल्सर व विक्रांत बनी रही. दूसरी ओर होंडा के अधिकृत विक्रेता बताते हैं के 150 मोटरसाइकिलें बिक चुकी है, जबकि शेष अन्य से 50 से अधिक बिक चुकी है.
टीवीएस बाइक के रिषभ टीवीएस के प्रोपराइटर पुष्पेंद्र कुमार पप्पू ने कहा टीवीएस के हर मॉडल के साथ स्क्रैच कूपन दिया गया. ग्राहकों को कई आकर्षक उपहार प्राप्त हुए. जबकि महिंद्रा ट्रैक्टर्स के डिस्ट्रीब्यूटर अभय ट्रैक्टर्स के निदेशक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर कई ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई. वहीं स्वराज ट्रैक्टर के डिस्ट्रीब्यूटर यूनिक सेल्स के प्रोपराइटर पिंटू जी ने भी रिकॉर्ड ट्रैक्टर बिकने की जानकारी दी.
सोनालिका ट्रैक्टर, मैसी ट्रैक्टर तथा आयसर ट्रैक्टर के शोरूम ने भी धनतेरस पर तैयारी की थी. तिपहिया वाहनों का बाजार भी उफान पर रहा. पियाजियो के अधिकृत विक्रेता ऑटोजॉन के संचालक अमित कुमार सिंह मोनी कहते है कि त्योहार के अवसर पर वाहन लेना शुभ मानते है.
दूसरे नंबर पर रहा आभूषण. जिले में आभूषणों की दर्जनों दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. लोगों ने सोने व चांदी के सिक्के भी खूब खरीदे. माना यह जा रहा है कि पांच करोड़ रुपये से अधिक राशि की सोना चांदी की बिक्री हुई.
शहर में इस बार फ्रिज, एसी व टीवी, जैसे विद्युतीय उपकरणों की दर्जनों दुकानों में जम कर खरीदारी की गयी. शहर की दर्जनों बर्तनों की दुकानों को हर बार की भांति इस बार भी सड़कों पर ही दुकानदारों ने सजा रखा था. धनतेरस पर आलम यह रहा कि जिन्हें कुछ नहीं खरीदना था, वे भी इन दुकानों पर आकर कोई न कोई बर्तन खरीदकर धनतेरस मनाने से नहीं चूके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें