खुशखबरी. पीएम 14 को पटना में करेंगे मधेपुरा की दो योजनाओं का शिलान्यास
Advertisement
एनएच 107 का होगा विस्तारीकरण
खुशखबरी. पीएम 14 को पटना में करेंगे मधेपुरा की दो योजनाओं का शिलान्यास फुलौत-बिहपुर पुल व सड़क योजना तथा महेशखूंट, सहरसा, मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 का टू लेन व विस्तारीकरण का होगा शिलान्यास 14 अक्तूबर को मुख्य समारोह का मधेपुरा में कला भवन व समाहरणालय में होगा सीधा प्रसारण मधेपुरा में 11.35 […]
फुलौत-बिहपुर पुल व सड़क योजना तथा महेशखूंट, सहरसा, मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 का टू लेन व विस्तारीकरण का होगा शिलान्यास
14 अक्तूबर को मुख्य समारोह का मधेपुरा में कला भवन व समाहरणालय में होगा सीधा प्रसारण
मधेपुरा में 11.35 किमी व मुरलीगंज में 4.25 किमी का बनेगा बाइपास
पांच ओवरब्रिज, तीन बड़े पुल, दस छोटे पुल, 55 कलवट का होगा निर्माण, नौ बस वे व एक ट्रक वे समेत एक टोलप्लाजा है प्रस्तावित
मधेपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को पटना से जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें मधेपुरा की दो प्रमुख योजनाएं शामिल है. इसमें फुलौत – बिहपुर पुल व सड़क योजना के तहत 1605 करोड़ रुपये की राशि से घघरी, कोसी व त्रिमुहान नदी पर बनने वाला पुल व सड़क समेत महेशखूंट, सहरसा, मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 का टू लेन व विस्तारीकरण शामिल है,
जबकि बुधवार से मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना में रेल इंजन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. मंगलवार को डीएम मो सोहैल ने प्रेसवर्ता कर मधेपुरा के बदलते स्वरूप व औद्योगिकीकरण की दिशा में उठ रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र देश की मानचित्र पर अब प्रमुख शहरों में शामिल हो चुका है.
बाइपास, ओवरब्रिज समेत पुल पुलिया का जाल : फुलौत – बिहपुर पुल व सड़क योजना प्रोजेक्ट की लंबाई 28.91 किमी है. जिसमें 6.930 किमी लंबा पुल बनाया जायेगा. वहीं 16.5 किमी अप्रोच बनेगा. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1605.33 करोड़ है. तीन बड़ी नदी घघरी, कोसी व त्रिमुहान पर इस पुल के बन जाने के बाद मधेपुरा से भागलपुर समेत पटना की दूरी कम हो जायेगी. वहीं महेशखूंट, सहरसा, मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 का टू लेन व विस्तारीकरण तहत मधेपुरा में 11.35 किमी बाइपाय, मुरलीगंज 4.25 किमी बाइपास बनेगा. इस योजना में एनएच पर पांच ओवरब्रिज बनेंगे. तीन बड़े पुल, दस छोटे पुल, 55 कलवट का निर्माण होगा.
बस खड़ा करने के लिए नौ स्थान तथा ट्रक के लिए एक स्थान बनाया जायेगा. वहीं एक टोलप्लाजा भी प्रस्तावित है. योजना के लिए 25 सितंबर 2017 को गैमन इंडिया के साथ एग्रीमेंट किया जा चुका है.
सभी संबंधित मुखिया समेत प्रतिनिधि को दिया आमंत्रण : डीएम ने कहा कि 14 अक्तूबर को मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण मधेपुरा में कला भवन व समाहरणालय में होगा. इस दौरान सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिन पंचायत व नगर क्षेत्र से योजनाएं गुजर रही है वहां के मुखिया, वार्ड पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय गणमान्य के साथ मधेपुरा की बदलती तस्वीर देखने के लिए आमलोग रहेंगे. उन्होंने कहा कि नियत समय पर योजनाएं पूर्ण होगी. डीएम ने बताया कि मधेपुरा रेल इंजन कारखाना भी समय से छह माह पूर्व पूर्ण करने का रिकॉर्ड है. मौके पर डीपीआरओ महेश कुमार पासवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement